भविष्य समाधान: मंत्र सफल करने के लिए अपनाऐं ये उपाय | Sucessful Mantra Chanting | Boldsky

2018-01-27 66

मंत्रो का जाप न सिर्फ मन को शांति देती है बल्कि आपके कई बिगड़े काम भी बना देती है । पर कई बार भक्त मंत्रो का जाप तो करते है पर फल की प्राप्ति नहीं होती । जिस तरह पूजा-पाठ के लिए नियम बनाऐं गए है उसी प्रकार मंत्रों के जाप के भी नियम है । अगर आप नियम के अनुसार मंत्रों का जाप करते है तो आपको सफलता जरूर मिलेगी । आइए ज्योतिर्विद आचार्य प्रमोद मिश्रा से जानते है मंत्रो का जाप कैसे करना चाहिए ताकि मंत्र सफल हो सके ।